मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप जमीन की एनओसी रद्द, कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन - Congress District President Atul Chauhan

श्योपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि राम निवास रावत की जमीन को सम्मान के साथ उन्हें वापस की जाए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Congress's performance against BJP
बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रर्दशन

By

Published : Jul 10, 2020, 4:14 PM IST

श्योपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप की जमीन की एनओसी 2 जून को रद्द कर दी गई. जिसके बाद उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि रामनिवास रावत की जमीन को सम्मान के साथ उन्हें वापस किया जाए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रर्दशन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई है और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जब उनकी पोल खोलना चाहते हैं तो उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत की जमीन को जिला प्रशासन ने सत्ताधारी पार्टी के कहने पर सरकारी कर दिया. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 6 महीने पहले दी गई पेट्रोल पंप की एनओसी को भी निरस्त कर दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा की भाजपा द्वारा इस तरीके की ओछी राजनीति की जा रही है.

पेट्रोल पंप जमीन की एनओसी रद्द

जिला प्रशासन के द्वारा 6 महीने पहले तत्कालीन कमलनाथ सरकार में पेट्रोल पंप की एनओसी मंजूर की गई थी. लेकिन बीजेपी द्वारा इस एनओसी को रद्द कर दी गई है. जिसके चलते श्योपुर-शिवपुरी रोड पर चल रहे पेट्रोल पंप के निर्माण कार्य की एनओसी रिजेक्ट होने के बाद बंद हो गई. इसके अलावा विजयपुर में कॉलेज और स्कूल की भूमि भी सरकारी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का षड्यंत्र बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details