श्योपुर।एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए देर रात श्योपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. वहीं गिरफ्तार किए गए युवक के तार पीएफआई से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा इंदौर में कोर्ट की सुनवाई की रिकॉर्डिंग करने वाली गिरफ्तार युवती से भी युवक के लिंक मिले हैं, जिसके आधार पर एनआईए और एसटीएफ की टीम युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
PFI से जुड़े युवक को NIA और STF ने किया गिरफ्तार, टीम पर हुआ पथराव, इंदौर सोनू मंसूरी से भी लिंक - एमपी न्यूज
श्योपुर में एनआईए और एसटीएफ की टीम गुरुवार की रात एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, जहां परिजनों और पड़ोसियों ने टीम पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया युवक पीएफआई संगठन से जुड़ा है.
कोर्ट की रिकॉर्डिंग करने वाली युवती से जुड़े तार: मामला शहर के गैस एजेंसी रोड का है. बताया जा रहा है कि, बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे काले रंग की गाड़ी में आई एसटीएफ और एनआईए की टीम ने सीएनसी रोड इलाके में रहने वाले वाजिद खान के घर के पास पहुंच कर पहले युवक से कुछ पूछताछ की. फिर टीम ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर जाने लगे, तभी लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया. हालांकि, इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है. एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी कि वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. जिसके तार इंदौर में पीएफआई के लिए कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की हुई युवती से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.
PFI जासूस सोनू को कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड, देवास से कर रही थी लॉ की पढ़ाई
युवक को गिरफ्तार करने गई टीम पर पथराव:इस पर एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को कुछ बताए बिना, आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुआ युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था. बताया जा रहा है कि, वहां यह वकालत का काम करता था. इंदौर में महिला के गिरफ्तार होने के बाद वाजिद खान श्योपुर लौटा है. स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. इस वजह से उन्होंने सोचा के कोई युवक का अपहरण करके ले जा रहा है, लिहाजा उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया. देर रात गिरफ्तार किए गए युवक के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे. जिन्हें जब पुलिस ने जानकारी दी तो वे वापस लौट गए. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, गिरफ्तार किया गया युवक वाजिद खान पीएफआई के लिए काम करता था. इस तरह की सूचना एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों को मिली थी, इस पर उन्होंने कार्रवाई की है.