मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की बजाए बजट का रोना रो रही है प्रदेश सरकार- नरेंद्र सिंह तोमर - बजट का रोना

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया, इस दौरान दोनों नेताओं ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 18, 2019, 9:55 PM IST

श्योपुर। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हेलीकॉफ्टर से श्योपुर का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित गांव दांतरदा में किसानों से मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दांतरदा इलाके के किसानों को मंच से संबोधित किया. केंद्र सरकार से कमलनाथ सरकार द्वारा मदद मांगने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की बजाए केन्द्र सरकार से बजट न मिलने का रोना रो रही है.

बाढ़ प्रभावितों से मिले नरेंद्र सिंह और शिवराज सिंह


केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हैरत की बात है, प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की बजाए केन्द्र सरकार से बजट न मिलने का रोना रो रही है. प्रदेश सरकार को पहले राहत बजट से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए और उसके बाद नियमानुसार प्रोसेस कर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजना चाहिए, तब केन्द्र सरकार नियमानुसार बजट प्रदेश सरकार को देगी.


बाढ़ पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा, शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति बनने के पीछे सरकार और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा बार- बार भारी बारिश की चेतावनी देने के बाद भी सरकार और प्रशासन ने बांधों को भर दिया, जबकि नियमानुसार बारिश के दिनों में बांधों का पानी धीरे- धीरे निकाला जाना चाहिए था, ताकि बांध ओवरफ्लो नहीं होते और बाढ़ की स्थिति नहीं बनती.


प्रदेश सरकार पर किसान, युवाओं से खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय सरकार के मुखिया को बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए प्रदेश भर के इलाकों में पहुंच जाना चाहिए था लेकिन, सरकार का मुखिया तो दूर कोई मंत्री तक दौरे करने नहीं पहुंचे है, जिससे किसान और बाढ़ पीड़ित बेहद परेशान हैं. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी 20 तारीख को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details