मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Today: हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने बिगाड़ी रफ्तार, कोल्ड डे से स्कूल-दफ्तरों में सन्नाटा - today temperature of gwalior

ग्वालियर-चंबल अंचल में ठंड का कहर लगातार जारी है. (MP Weather Today) शनिवार को सर्दी ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिलें में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. अंचल मे अगले 3 दिनों तक इसी तरह के मौसम के आसार है.

MP Weather Today
ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड का कहर लगातार जारी है

By

Published : Jan 7, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 10:45 AM IST

ग्वालियर/श्योपुर। चंबल अंचल पिछले एक सप्ताह से भीषण सर्दी की चपेट में है. ग्वालियर में ठंड ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (MP Weather Today) यहां चल रही शीत लहर ने ठिठुरन इतनी बढ़ा दी है कि यहां जींवन की रफ्तार ही थम गई है. स्कूलों में बच्चों की संख्या आधी हो गई है वहीं सरकारी दफ्तरों में भी आने जाने वालों की संख्या काफी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार दस साल में पहला मौका है कि नए साल के पहले सप्ताह से कोल्ड डे की श्रेणी में है और फिलहाल लोगों को इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने वाली नही है. ग्वालियर में पिछले एक सप्ताह में 3 दिन तक सीवियर कोल्ड डे रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री कम दर्ज हुआ है.

सुबह में विजिबिलिटी शून्य:जम्मू कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं से सुबह से अंचल में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है. कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर से कम रही. जबकि बीती रात को तो विजीविलिटी शून्य रही है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा. इस कारण ठंड की चुभन बढ़ गई. सूरज भी हाफ डे मनाएगा, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 14 डिग्री से नीचे दर्ज होगा. यह सामान्य से 7.3 डिग्री कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 4.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम रहा. सीवियर कोल्ड डे के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे लगातार हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना होगा. 6 जनवरी को शीतलहर, तीव्र शीतल जारी हैं ठंड का टार्चर और बढ़ गया है.

श्योपुर में सर्दी का सितम: शनिवार को जिले में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. यही वजह है कि, विजिविलिटी भी 100-120 मीटर की दूरी तक रह गई, जिसका सबसे ज्यादा असर वाहन चालकों पर पड़ रहा है. श्योपुर में बीते रोज की अपेक्षा 1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कड़ाके की ठंड और भी बढ़ गई. जिले में पड़ रही भीषण सर्दी से कहीं की फसलें बर्बाद ना हो जाए, किसानों को ये डर सताने लगा है. हालात ऐसी है कि सुबह 09:30 बजे तक भी सूर्य के दर्शन नहीं होते हैं, जिसके बाद सूगज के निकलने पर कुछ सर्दी से ज्यादा राहत लोगों को महसूस नहीं हुई.

पूरे अंचल में सर्दी का सितम:मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम नहीं है. इसकी वजह से उत्तरी हवा की गति बढ़ गई है. क्षोभ मंडल तक सक्रिय होने से वातावरण ठंडा हो गया है. कोहरे के कारण पूरे दिन धूप नहीं निकल पा रही है. आधे दिन धूप निकल रही है, लेकिन इस धूप को बर्फीली हवा बेअसर कर रही है. कई जगह तो यह 3 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ. इससे रात में जबरदस्त ठंड रही. शनिवार को सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. सर्दी का यह सितम पूरे ग्वालियर चम्बल अंचल में है. बीती रात शिवपुरी में सबसे ठंडी रही. वहां पारा न्यूनतम 3.6 डिग्री पर रिकॉर्ड हुआ जबकि भिण्ड में 3.8 डिग्री,मुरैना और श्योपुर में 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

MP Weather Today: अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, जानिए कब मिलेगी शीतलहर से राहत

बच्चे-बुजुर्गों का रखें ख्याल:राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोहरा व शीतलहर चल रही है. इन राज्यों की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग का मौसम भी प्रभावित हो गया है. इस कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड हो रही है और न्यूनतम तापमान में एक से आधा डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो सकती है इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि शीत लहर चलने के कारण सुबह 10:00 बजे से पहले बच्चे और बुजुर्गों को घर से नहीं निकलें. इसके साथ ही उनको ज्यादा से ज्यादा गुनगुना पानी और ताजा खाना खिलाए. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जब घर से बाहर निकले तो पूरे सिर को और कानों को ढक अवश्य निकले साथ ही ज्यादा से ज्यादा गर्म ऊनी कपड़े पहन कर निकले.

Last Updated : Jan 7, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details