श्योपुर (Agency,PTI)। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो और नामीबियाई चीतों को जंगल में छोड़ा दिया गया है. सितंबर 2022 में अफ्रीकी देश नामीबिया से 8 चीते कूनो में लाए गए थे. इसके अलावा पिछले माह 12 और चीते नामीबिया से यहां पहुंचे थे. सितंबर में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से 4 को श्योपुर जिले के पार्क में जंगल में छोड़ दिया गया है. जिन चीतों को एक दिन पहले जंगल में छोड़ा गया, इनके नाम हैं एल्टन और फ्रेडी. इन्हें रॉकस्टार के नाम से जाना जाता है.
2 चीतों को 6 माह बाद किया रिलीज :श्योपुर के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बड़े बाड़े से पार्क के फ्री रेंज क्षेत्र में दो चीतों को सफलतापूर्वक छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि दोनों स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. इससे पहले 11 मार्च को दो चीते जिनके नाम ओबन और आशा, इन्हें भी केएनपी में लाए जाने के लगभग छह महीने बाद जंगल में छोड़ दिया गया था. नामीबिया के आठ चीतों पांच मादा और तीन नर को यहां लुप्त हो रही प्रजातियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से चीता प्रोजेक्ट के तहत केएनपी में लाया गया था.