श्योपुर।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी जगह अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इसी बीच श्योपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पंचायत चुनाव की ड्यूटी के समय सहकारिता विभाग के एक अधिकारी सहित तीन कर्मचारी कार्यालय में जुआ खेलते नजर आए. जब अधिकारी से इस संबंध में पूछा गया तो पहले तो वह चुप रहे, लेकिन बाद में बोले कि आज वह छुट्टी पर हैं. जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) ने आदेश जारी कर तीनों अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
शख्स ने बनाया वीडियो:मामला जिला मुख्यालय के विपणन सहकारिता विभाग कार्यालय का है. जहां शुक्रवार दोपहर 2 बजे विपणन सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक शंभू दयाल राठौर, अपने कार्यालय में पदस्थ उप अंकेक्षक पवन अग्रवाल और यशपाल धाकड़ के साथ ताश के पत्तों से जुआ खेलते नजर आए. जिनका एक शख्स ने कार्यालय में घुसकर वीडियो बना लिया. जब तीनों अधिकारी कर्मचारियों की नजर वीडियो बना रहे शख्स के मोबाइल पर पड़ी तो वह पत्तों को छुपाने का प्रयास करने लगे.