मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gambling in Government Office: ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे थे अधिकारी-कर्मचारी, वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने किया तीन को सस्पेंड

मध्यप्रदेश के श्योपुर में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह पंचायत चुनाव की ड्यूटी के समय दफ्तर में जुआ खेलते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया. (Gambling in Sheopur Government Office) (Officer and employees found gambling in Sheopur)

Gambling in Sheopur Government Office
ऑफिस में जुआ खेलते मिले अधिकारी और कर्मचारी

By

Published : Jun 11, 2022, 7:59 AM IST

श्योपुर।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2022) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी जगह अधिकारियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इसी बीच श्योपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पंचायत चुनाव की ड्यूटी के समय सहकारिता विभाग के एक अधिकारी सहित तीन कर्मचारी कार्यालय में जुआ खेलते नजर आए. जब अधिकारी से इस संबंध में पूछा गया तो पहले तो वह चुप रहे, लेकिन बाद में बोले कि आज वह छुट्टी पर हैं. जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) ने आदेश जारी कर तीनों अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.

ऑफिस में जुआ खेलते मिले अधिकारी और कर्मचारी

शख्स ने बनाया वीडियो:मामला जिला मुख्यालय के विपणन सहकारिता विभाग कार्यालय का है. जहां शुक्रवार दोपहर 2 बजे विपणन सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक शंभू दयाल राठौर, अपने कार्यालय में पदस्थ उप अंकेक्षक पवन अग्रवाल और यशपाल धाकड़ के साथ ताश के पत्तों से जुआ खेलते नजर आए. जिनका एक शख्स ने कार्यालय में घुसकर वीडियो बना लिया. जब तीनों अधिकारी कर्मचारियों की नजर वीडियो बना रहे शख्स के मोबाइल पर पड़ी तो वह पत्तों को छुपाने का प्रयास करने लगे.

Betul Woman Beatup Men:महिला ने मनचले के सिर से उतारा इश्क का भूत, चप्पलों से की पिटाई, देखें वीडियो

अधिकारी ने दी सफाई:वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब अधिकारी से पूछा कि, कितना समय हो रहा है, क्या ड्यूटी के समय पर जुआ खेलने जाते हैं. यह सुनकर पहले तीनों अधिकारी-कर्मचारी अगल-बगल में झांकने लगे. लेकिन उनसे बार-बार यही सवाल दोहराया गया तो प्रभारी प्रबंधक ने सफाई देते हुए कहा कि आज वह छुट्टी पर हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इस तरह की बात कहने से पहले शायद अधिकारी भूल गए कि वह अपने घर पर नहीं बल्कि दफ्तर में हैं. कलेक्टर ने तीनों अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड कर नोटिस देकर मामले में जवाब तलब भी किया है.
(Gambling in Sheopur Government Office) (Sheopur gambling video viral) (Officer and employees found gambling in Sheopur) (Collector Shivam Verma suspended three)

ABOUT THE AUTHOR

...view details