मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sheopur News: मुक्तिधाम में नहीं टीन शेड, बारिश के बीच तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार - एमपी मुक्तिधाम स्कैम

श्योपुर जिले के विजयपुर विकास खण्ड के इकलोद गांव के मुक्तिधाम में टीन शेड नहीं होने से बारिश के बीच तिरपाल लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो सड़क है और ना ही शांति धाम में टीन शेड है. मामले को लेकर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने जांच का आदेश दिया है और कार्रवाई करने की बात कही है. (MP Sheopur News)

MP Sheopur News
श्योपुर मुक्तिधाम में नही है टीन सेड

By

Published : Sep 24, 2022, 4:54 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर विकास खण्ड के इकलोद गांव से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां मुक्तिधाम में टीन सेड ना होने के चलते बारिश के बीच त्रिपाल लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राज्य सरकार हर पंचायत में मुक्तिधाम बनवाने के लिए योजना के तहत बजट जारी करती है. इसके बावजूद लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार को लिए बारिश में इस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है.(MP Sheopur News)

श्योपुर शांति धाम में नही है टीन सेड

Rewa Panchayat Scam पहले चोरी हुआ मुक्तिधाम, अब जांच के नाम पर जमीन खोदकर की जा रही तलाश

गांव में 6 हजार वोटर्स, फिर भी ये हालत :इकलोद पंचायत में शुक्रवार को वृद्ध महिला रामश्री शुक्ला निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शान्ति धाम ले गए. जहाँ शांति धाम में टीन शेड नहीं होने के चलते परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया. गांव के निवासी आसाराम सोनी ने कहा कि इकलौद ग्राम पंचायत में 6 हजार वोटर हैं और खास यह है कि गांव में न तो सड़क है और ना ही शांति धाम में कोई टीन शेड की व्यवस्था है जिसकी वजह से जो घटना सामने आई है वह मानवता को शर्मसार करती है. वहीं मामले को लेकर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने कहा कि, अभी जनपद सीईओ से सभी पंचायतों की समीक्षा करा लेता हूं और अगर ऐसा है तो निश्चित कार्रवाई करेंगे. (heopur Villagers Funeral putting tripal) (Muktidham Sheopur Villagers) (MP muktidham scam)

ABOUT THE AUTHOR

...view details