श्योपुर।मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के चक सीताराम गांव का है. बताया गया है कि पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ झोपड़ी में रहती है. मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात वह रोजाना की तरह झोपड़ी के भीतर सो रही थी. उसकी मां पास में बंधी हुई मवेशियों के पास खटिया बिछाकर लेटी थी. तभी दो आरोपी आए. वीरेंद्र रावत नाम के आरोपी ने नाबालिग युवती के हाथ पकड़ कर उसका मुंह बंद किया. निरबचन रावत नाम के आरोपी ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस में रिपोर्ट करने गए तो पीटा :दूसरा आरोपी युवती के साथ दरिंदगी कर पाता, इससे पहले उसकी बहन की नींद खुल गई और उसने शोर मचाकर अपनी मां को बुला लिया. इसलिए आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित की मां ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस बुलवाई लेकिन, पुलिस सुबह थाने आने के लिए बोल कर वापस चली गई. सुबह जब पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस थाने जाने लगी तो आरोपियों ने तीन से चार लोगों के साथ आकर उनकी मारपीट कर दी. वीरपुर थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.