मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Seopur : नाबालिग ने की दुष्कर्म की रिपोर्ट, पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया, पीड़िता Congress नेताओं के साथ SP से मिली - पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया

श्योपुर जिले में नाबालिग से दरिंदगी की घटना सामने आई है. दो आरोपियों में से एक ने नाबालिग का मुंह बंद किया और दूसरे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के जागने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. अब पीड़िता और उसकी मां पिछले 2 दिनों से पुलिस थाने और विभाग के आला अफसरों के यहां चक्कर लगा रही है पीड़िता लेकिन, शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेसी नेताओं को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने फरियादी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की. (Minor reports rape) (Police registered assault case) (Victim complaint SP)

Minor reports rape
नाबालिग ने की दुष्कर्म की रिपोर्ट पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया

By

Published : Oct 15, 2022, 2:16 PM IST

श्योपुर।मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के चक सीताराम गांव का है. बताया गया है कि पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ झोपड़ी में रहती है. मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात वह रोजाना की तरह झोपड़ी के भीतर सो रही थी. उसकी मां पास में बंधी हुई मवेशियों के पास खटिया बिछाकर लेटी थी. तभी दो आरोपी आए. वीरेंद्र रावत नाम के आरोपी ने नाबालिग युवती के हाथ पकड़ कर उसका मुंह बंद किया. निरबचन रावत नाम के आरोपी ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग ने की दुष्कर्म की रिपोर्ट पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया

पुलिस में रिपोर्ट करने गए तो पीटा :दूसरा आरोपी युवती के साथ दरिंदगी कर पाता, इससे पहले उसकी बहन की नींद खुल गई और उसने शोर मचाकर अपनी मां को बुला लिया. इसलिए आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित की मां ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस बुलवाई लेकिन, पुलिस सुबह थाने आने के लिए बोल कर वापस चली गई. सुबह जब पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस थाने जाने लगी तो आरोपियों ने तीन से चार लोगों के साथ आकर उनकी मारपीट कर दी. वीरपुर थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Anuppur another Asharam लक्ष्मण दास बाल योगी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पांच साल से कर रहे हैं शारीरिक शोषण, केस दर्ज

जमीनी विवाद का मामला भी सामने आया :दुष्कर्म की घटना की एफआईआर न लिखे जाने से परेशान पीड़िता ने महिला थाने और एसपी से भी मामले की शिकायत की है लेकिन, अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है.अब कांग्रेसियों ने महिला के साथ एएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की. पुलिस अधिकारी जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, फरियादी और पीड़ित पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं, जिनके बीच में जमीनी विवाद चल रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. (Minor reports rape) (Police registered assault case) (Victim complaint SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details