इटावा (कोटा). कोटा के खातोली में युवक के सुसाइड मामले में मृतक परिजनों पर लाठियां चलवाने वाले श्योपुर कोतवाल विकास तोमर के खिलाफ इटावा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्रसिंह सागर के निर्देशानुसार इटावा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विकास तोमर कोतवाल श्योपुर एमपी के अलावा भुवनेश वैष्णव ,सोनू और एमपी श्योपुर थाने के स्टाफ के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा धारा 306 में दर्ज हुआ है.
एसएचओ को मामले की जांच सौंपी गई:इटावा एसएचओ धनराज मीणा मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. इटावा डीएसपी राजेश मलिक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है और इटावा एसएचओ को मामले की जांच सौंपी गई है. बुधवार देर रात श्योपुर पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया था और शव को भी मध्यप्रदेश के बॉर्डर से खातोली पहुंचा दिया गया. जिसके बाद राजमार्ग पर से धरना हट गया.
यह है पूरा मामला : कोटा जिले के खातोली निवासी धर्मेंद्र पारेता ने मंगलवार को विषाक्त का सेवन कर (Cruelty with Protesters in Kota Sheopur Road) लिया था. परिजन उसे कोटा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक ने फेसबुक के माध्यम से आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश की श्योपुर पुलिस उसे झूठे केस में फंसाकर 2 लाख की रिश्वत की मांग कर रही थी. इसके चलते उसने विषाक्त का सेवन किया है. उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एमपी प्रशासन को ठहराया था.