श्योपुर।आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में चीते लाए जाएंगे, जिन्हें कूनो पालपुर अभ्यारण्य में शिफ्ट किया जाएगा. चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए पीएम का दौरा भी तय हो गया है. पीएम अपने विशेष विमान से पहले ग्वालियर आएंगे. इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कूनो में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके लिए कूनो प्रबंधन ने अंदर और बाहर मिलाकर 10 हेलीपैड भी तैयार कराए हैं.
जिले के सभी विभाग व्यस्त हैं :इसके साथ ही जिले का पूरा महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटा है. जर्जर हाल सड़कों पर डामर किया जा रहा है. पेड़ और रेलिंग पर लेकर सड़क किनारे के डिवाइडर और पत्थरों को पेंट किया जा रहा है, जो रास्ते और पुल पुलिया टूटे हुए हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है. सड़क किनारे की घास को साफ किया जा रहा है. आकर्षक पेंटिंग तैयार की जा रही है. यह सब उन स्थानों पर हो रहा है, जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरने की संभावना है. कराहल से लेकर कूनो पालपुर अभ्यारण ट्रक करीब 35 से 40 किलोमीटर के एरिया में जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं.