श्योपुर।मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी सियासी दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. पार्टियों के स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं लगातार हो रही हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंचे और श्योपुर व बड़ौदा में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. मंत्री ने जनता के बीच भाजपा को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर में किया रोड शो 2003 से पहले बदहाल था प्रदेश:मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे पर कहा था कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 18 सालो में कुछ भी नहीं किया, वह महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी को धमका रहे हैं. इस बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि '2003 से पहले प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी की समस्या हुआ करती थी. लेकिन अब प्रदेश के बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि, श्योपुर जैसे दूरदराज इलाकों के जिलों में अच्छी सड़कों का जाल बिछ गया है. 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है'.
पूरा मध्यप्रदेश इस बात का साक्षी है कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश में किसी गांव में सड़कें और बिजली नहीं थी. श्योपुर में भी सड़कें नहीं थी. आज भाजपा की देन है कि श्योपुर में चारों ओर विकास हो रहा है. सीएम शिवराज की लोकप्रियता से कांग्रेस के लोग हैरान हैं. -नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय मंत्री
CM Arvind Kejriwal: MP पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने रीवा में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से बनाई दूरी, सिंगरौली में रोड शो कर जनता से मांगे वोट
बहुमत से जीतेगी भाजपा:केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 'भाजपा सरकार श्योपुर में पीने के पानी के लिए पार्वती नदी का फिल्टर वाटर उपलब्ध करा रही है. बांधों के निर्माण कराए जा रहे हैं. कांग्रेस हमेशा झूठ बोलकर वोट लेने का काम करती है. सीएम को किसी को भी धमकाने की जरूरत नहीं'. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी की बहुमत से पक्की जीत होने की बात भी कही है.(MP Local Body Election) (Narendra Singh Tomar Road Show in Sheopur) (Narendra Singh Tomar Targets Kamal Nath)