श्योपुर। मूसलाधार बारिश के चलते विजयपुर इलाके के 3 नालों में भारी उफान है. देखते ही देखते टेंटरा को मोहना से जोड़ने वाले 3 पुल पानी में डूब गए. 4 घंटे बाद भी नदी-नालों का जलस्तर कम नहीं हुआ. इस वजह से नालों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है, लेकिन कुछ वाहन चालक और यात्री जान को जोखिम में डालकर लापरवाही पूर्वक पुल को पार करते दिखे.
यात्रियों की भारी भीड़: कोटा बैराज के 11 गेट खोले जाने से चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है. पार्वती नदी भी अपने रौद्र रूप में पहुंच गई है. फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. क्योंकि, बारिश का दौर अभी भी जारी है. विजयपुर क्षेत्र के बैर का पटपडा, डाबीपुरा और चंदेली गांवों के पास के नालों ने टेंटरा मोहना मार्ग बंद कर दिया है. मौके पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हैं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है.