मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Babulal Jandel Unique Campaign: एमपी के नेताओं का अजब-गजब प्रचार, ऊंट पर सवार होकर प्रचार करने निकले बाबूलाल जंडेल - कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल जंडेल का अनोखा प्रचार

अजब एमपी में गजब चुनाव प्रचार देखने मिल रहा है. सागर जिले में जहां विधायक शैलेंद्र जैन रिक्शा से प्रचार करने निकल रहे हैं, तो वहीं श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान से सटे गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी ऊंट से वोट मांगने निकले हैं.

Babulal Jandel Unique Campaign
बाबूलाल जंडेल का अनोखा प्रचार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 5:07 PM IST

बाबूलाल जंडेल का अनोखा प्रचार

श्योपुर। मध्य प्रदेश में प्रचार-प्रसार जोरो पर है. बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार अपने-अपने अंदाज में प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं अक्सर अपने बयानों और कारनामों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले श्योपुर जिले के कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल विधानसभा चुनाव में अनोखे अंदाज से अपना प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल जंडेल ऊंट पर सवार होकर लोगों के बीच जा रहे हैं.

वह राजस्थान से सटे हुए गांवों में जनसंपर्क के लिए ऊंट पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे. उन्हें इस अंदाज में देखकर गांव के लोग खुश हो उठे. अब ऊंट पर सवार होकर वोट मांग रहे कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऊंट पर सवार होकर मांग रहे वोट:बता दें कि यह वीडियो श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के कछार सहित आसपास के गांव का है. जहां रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल ने लोगों से वोट मांगे. इस दौरान ग्रामीण और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे. उनका यह खास अंदाज लोगों को खूब रास आया. अब ऊंट पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

लोगों को भा रहा जंडेल का यह अंदाज: कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल जंडेल का कहना है कि "श्योपुर जिला राजस्थान राज्य से सटा हुआ है और राजस्थान में सबसे ज्यादा ऊंट प्रचलित है. इसीलिए कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल अपने अनोखी अंदाज से राजस्थान से सटे एमपी के गांव में वोट मांगने निकले हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल जंडेल अपने बयानों से काफी सुर्खियों में रहते हैं. अपने बयानों के जरिए शिवराज सरकार को चेतावनी दे चुके हैं, तो कई बार अनोखे तरीके से वह विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. काफी चर्चित नेताओं में शुमार हैं और वह पूरे मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चित विधायक माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details