भोपाल/ श्योपुर।रमेश सिकरवार कभी डाकुओं के गिरोह का नेतृत्व करते थे, जिसने मध्य प्रदेश में चंबल के बीहड़ इलाकों को आतंकित किया था, लेकिन पूर्व डकैत अब एक मिशन पर हैं. वह अब चीतों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. सिकरवार अब 72 वर्ष के हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के वन विभाग ने 'चीता मित्र' के रूप में शामिल किया है. चीता प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीकी चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं. बता दें कि आठ चीतों को 17 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से राजस्थान के जयपुर लाया जाएगा और उसी दिन मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केपीएनपी) में भेजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में जानवर के विलुप्त होने के सात दशक बाद अपने जन्मदिन पर इनमें से तीन चीतों को पार्क के बाड़ों में छोड़ेंगे.
चीता मित्र का गमछा और टोपी :रमेश सिकरवार कहते हैं "वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ समय पहले मुझसे संपर्क किया कि समाज के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को 'चीता मित्र' के रूप में नामांकित किया जा रहा है और मुझसे चीतों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक बनने का अनुरोध किया।" उन्होंने मुझे बताया कि चीता शनिवार को कूनो नेशनल पार्क आ रहे हैं, और इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "मैं टोपी पहन रहा हूं और 'चीता मित्र' के रूप में 'गमछा' (कपड़ा) पहन रहा हूं, और लगातार लोगों से मिल रहा हूं चीतों के बारे में उनके बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए. सिकरवार कहते हैं कि उन्होंने चीतों के बारे में लोगों में विश्वास पैदा किया है.