श्योपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिले के विजयपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के 50 से अधिक वरिष्ठ नेता कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. पार्टी संगठन की नई व्यवस्था में ये नेता खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. जिस वजह से यह नेता कांग्रेस में शामिल हुए.
- भाजपा की नीतियां गलत
कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने बताया कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने की वजह से आगामी नगरी निकाय चुनाव में पार्टी को जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इतना ही नहीं भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ एवं कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की अच्छी विचार धारा से जुड़ने के लिए हमने कांग्रेस की सदस्ता ली है.