श्योपुर।अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को किसानों को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाकर उनके गालों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. वहीं कांग्रेस विधायक के विवाद बोल अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने हेमा मालिनी के चेहरे को लेकर की विवादित टिप्पणी - MLA Babulal Jandel of bad words
श्योपुर में शनिवार को कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल किसानों को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान देने लगे, उन्होंने कहा कि उनका ऐसा गाल था कि लड़कों की नजर फिसल गए.
हेमा मालिनी-बाबूलाल जंडेल
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने हेमा मालिन को लेकर कहा है कि मोदी सरकार किसानों पर तिरंगे के अपमान का झूठा आरोप लगा रही है. तिरंगे का अपमान कौन कर रहा है, वह हेमा मालिनी है. विधायक ने भरी सभा में कहा कि उनका ऐसा गाल था कि 2003 में वह मेरे विरोध में आई थीं, जिसे देखकर लड़कों की नजर फिसल गई और हेमा मालिनी जीता गई.
Last Updated : Feb 6, 2021, 7:25 PM IST