श्योपुर। नगरी निकाय चुनाव में अध्यक्ष और बार्ड पार्षद के टिकिट को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक बाबूलाल जंडेल ने प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि रामनिवास मेरे बड़े भाई हैं और राजनीति के गुरु हैं, जिन्होंने 1994 मैं मुझे सरपंच बनाया था लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं, यूथ कांग्रेस के चुनाव में धर्मेंद्र मीणा का फॉर्म अनुरोध मीणा को चुनाव जिताने के लिए रिजेक्ट करवा दिया. जबकि नियम की बात यह थी कि चुनाव होना था, अनिरुद्ध उसका बेटा है अगर सिस्टम की बात करते हो तो सिस्टम नीचे से नहीं ऊपर से चलता है. बात मैदान में होनी चाहिए मैं तो जो कहता हूं वही करता हूं.
बता दें कि कांग्रेस विधायक बाबू चंदेल द्वारा यह बयान तब दिया गया जब नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पार्षद के उम्मीदवारों के टिकट की रायशुमारी के लिए शहर की राम धर्मशाला में आयोजित हुई बैठक में सभी कांग्रेसी इकठ्ठे हुए थे. इस दौरान विधायक बाबू चंदेल ने संबोधित करते हुए यह बयान दिया.