मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध समझकर एंबुलेसकर्मियों ने अस्पताल ले जाने के किया इनकार, नाबालिग ने तोड़ा दम - minor died in vijaypur

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नाबालिग ने दम तोड़ दिया. नाबालिग गंभीर तौर पर बीमार थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन उसे ग्वालियर रेफर किया था. लेकिन एंबुलेंसकर्मियों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानकर ले जाने से मना कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

minor-died-in-vijaypur-health-center-in-sheopur
नाबालिग की मौत

By

Published : May 3, 2020, 10:42 AM IST

श्योपुर। विजयपुर तहसील के गोहरा गांव में एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है. नाबालिग करीब 1 महीने से बीमार चल रही थी. जिसे विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया था. लेकिन 108 एंबुलेंसकर्मियों ने नाबालिग को कोरोना संदिग्ध समझकर उसे ले जाने से मना कर दिया. जिससे उसने तड़प-तड़प का दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन ने भी नाबालिक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए शव को परिजनों को नहीं सौंपा. प्रशासन की देख-रेख में नाबालिग का अंतिम संस्कार किया गया.

एंबुलेंसकर्मियों ने मरीज को ले जना से किया इनकार, हुई मौत

अंतिम संस्कार में महज नाबालिग के पिता ही शामिल हो सके. उसके बाद बच्ची के पिता, मां और भाई के सैंपल लिए गए हैं. जिनकी जांच आना बाकी है. इस घटना के बाद विजयपुर अस्पताल को पूरी तरह सेनिटाइजर कराया गया है.

वहीं मृतिका के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डॉक्टर्स ने उनकी बेटी का इलाज नहीं किया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं बीएमओ केएल पचोरिया का कहना है कि बालिका एक महीने से बीमार थी. वहीं कोरोना एहतियात के तौर पर तीन लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details