श्योपुर। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव श्योपुर पहुंचे और गुरुवार की सुबह सामरसा, भोगीका, जैनी सहित आधा दर्जन के करीब गांवों का दौरा किया. इस दौरान शहर मजदूरों ने घेराव भी किया.
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव क्षेत्रीय विधायक बाबू जंडेल और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंचे. मंत्री ने कलेक्टर बसंत कुर्रे को बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही प्रभारी मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित हुए ग्रामीणों के घरों के हालात भी देखे और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.
मंत्री लाखन सिंह ने जाने बाढ़ के हालात पानी छोडे़ जाने की जांच पर बोले मंत्री
प्रभारी मंत्री ने शिवराज सिंह द्वारा सरकार और प्रशासन की गलती से बांधों के ओवरफ्लो हो जाने की वजह से बाढ़ के हालात बनने के बयान और बांधों से पानी छोड़े जाने की जांचे की मांग पर कहा कि ज्यादा बारिश होने के कारण बांध खोले गए, अगर नहीं खोले जाते तो बांध फूट भी सकते थे और समय से पहले खोले जाते तो सूखे की स्थिति बन जाती, क्योंकि उस समय बारिश नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टी के बारे में किसी को पता नहीं था, ज्यादा बारिश होने के कारण बांध खोले गए, इसमें जांच का कोई प्रश्न नहीं उठता.
केंद्रीय मंत्री पर किया पलटवार
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव से जब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मंत्री ने कहा कि इतने मंझे हुए नेताओं को बाढ़ के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा केन्द्र सरकार से मिलने वाली मदद के लिए राज्य सरकार को नियमानुसार प्रोसेस किए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में केन्द्र सरकार को हालात देखते ही राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए थी, न कि इस पर राजनीति करनी चाहिए थी.
मजदूरों ने मंत्री को घेरा
जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री का शहर के मजदूरों ने उस वक्त घेराव कर दिया जब बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मंत्री रेस्ट हाउस से निकल रहे थे. मजदूरों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि चार माह से रेत परिवहन बंद होने की वजह से जिले के निर्माण कार्य बंद पड़े हैं, इस वजह से उन्हें मजदूरी नहीं मिल पा रही है, इस पर प्रभारी मंत्री ने उन्हें समस्या का समाधान करने और सीएम से बात करने का आश्वासन दिया. घेराव के दौरान ही पार्टी विधायक बाबू जंडेल और जिला अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान रेत को लेकर आमने- सामने आ गए और रेत को लेकर धांधली के आरोप लगाने लगे.