मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एकदिवसीय दौरे पर श्योपुर पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह, कहा- कोई नहीं गिरा सकता कांग्रेस की सरकार - श्योपुर

सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह एकदिवसीय दौरे पर श्योपुर आए. जहां उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाने के साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री

By

Published : Jun 14, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 12:03 AM IST

श्योपुर। सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह एकदिवसीय दौरे पर श्योपुर आए, जहां स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से गोविंद सिंह को अवगत कराया. गोविंद सिंह ने जिले के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बाबू लाल जंडेल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

डॉ. गोविंद सिंह, सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री

⦁ इस दौरान किसानों की कर्जमाफी पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भले ही किसानों का कर्ज माफ न हुआ हो, पर उन्हें खाद, बीज के ऋण के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
⦁ लोकसभा चुनाव में हुई हार के बारे में उन्होंने कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी की वजह से बीजेपी चुनाव जीत गई.
⦁ गोविंद सिंह ने कहा कि 'बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग को न सुनते हुए चुनाव आयोग ने पक्षपात की. हम चुनाव हारे नहीं बीजेपी के षड्यंत्र की वजह से ऐसा हुआ है'.
⦁ मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि दूसरे देश ईवीएम की गड़बड़ी की वजह से अब ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने लगे हैं.
⦁ उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि जनता ने 5 साल के लिए कमलनाथ को चुना है, कोई भी कांग्रेस की सरकार को नहीं गिरा सकता है.बीजेपी में हिम्मत है तो चुनाव करा क देख लें.

Last Updated : Jun 15, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details