मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माइनिंग विभाग टीम पर माफियाओं ने किया हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश

श्योपुर के विजयपुर में माइनिंग विभाग टीम पर पत्थर माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गयी. जिसके बाद विजयपुर थाना में पूर्व मंत्री के परिजन सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Accused absconded by putting stones in the way
रास्ते में पत्थर डाल आरोपी फरार

By

Published : Aug 29, 2020, 12:35 AM IST

श्योपुर। विजयपुर क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंची माइनिंग विभाग टीम पर पत्थर माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया गया. इस दौरान माइनिंग विभाग टीम के अधिकारी-कर्मचारी बाल-बाल बच गए लेकिन, आरोपी ट्रैक्टर ड्रायवर टीम द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के साले के बेटे घनश्याम निवासी अंधूपुरा और दो अज्ञात सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

खनिज माफिया पर कार्रवाई करने विजयपुर नगर में पहुंची माइनिंग विभाग टीम को विजयपुर मंडी के पास पत्थरों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिया. जिसे टीम ने जब्त कर लिया और उसे सुरक्षा के लिए विजयपुर थाने में ले जाने के लिए उन्होंने एक पुलिसकर्मी को भी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बिठा दिया. इसी दौरान पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के साले का आरोपी लड़का चार पहिया वाहन से मौके पर पहुंचा और टीम से गाली-गलौच, गार्ड से हाथापाई करके उन्हें जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने लगा. जिसे टीम ने पुलिस कर्मियों से गिरफ्तार करवा लिया. टीम को उलझा देख आरोपी ट्रैक्टर ड्रायवर ने टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया. आगे जाकर ट्रॉली में भरे पत्थरों को सड़क पर खाली करके भाग गया.

माइनिंग टीम के अधिकारियों ने आरोपी को पुलिस से गिरफ्तार करवाकर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज निरीक्षक भावना सेंगर विजयपुर थाना पुलिस को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी घनश्याम सेंगर और 2 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार हुए 2 आरोपियों की तलाश शुरु कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details