श्योपुर। श्योपुर जिला प्रशासन ने 227 छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से ईंट भट्टे पर मजदूरी करने आए मजदूरों को सात बसों के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए मजदूरों के लिए खाने पीने के लिए इंतजाम किए गए हैं.
श्योपुर में प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा उनके शहर, प्रशासन ने खाने पीने का भी किया इंतजाम
श्योपुर में दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूर जिले में ईट भट्टों पर मजदूरी करने आए थे, छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बसों से भेजने की कवायद प्रशासन के द्वारा की जा रही है, ताकि ऐसी मुसीबत की घड़ी में मजदूर अपने घर पहुंच सकें.
श्योपुर में प्रवासी मजदूर
ये मजदूर लॉकडाउन से पहले मजदूरी करने के लिए आए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद लॉकडाउन के चलते देशभर में मजदूरी पूर्ण रूप से बंद हो गई थी, ऐसे में खाने पीने के लिए मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई, तो प्रशासन ने सात बसों के द्वारा मजदूरों को छत्तीसगढ़ भेज दिया है.