मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क, सेनिटाइजर और हैंडवॉश बाजार से आधी कीमत में दे रहा 'आजीविका'

श्योपुर जिले में अजीविका मिशन द्वारा कम दाम पर मास्क और सेनिटाइजर दिया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

Mask, sanitizer and handwash is giving 'Aajeevika' at half price from market
'मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन'

By

Published : Apr 29, 2020, 11:17 AM IST

श्योपुर। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर 'मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन' शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क दिए जा रहे हैं. आजीविका द्वारा बनाये गए सामान को स्टॉल लगाकर नागरिकों को प्रदान करने की कवायद की जा रही है. साथ ही कोरोना से बचाव की दिशा में बैनर लगाकर समझाइश दी जा रही है.

'मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन'

खास बात यह है कि अजीविका मिशन द्वारा बनाए गए मास्क की खास बात यह है कि इन्हें धोकर दौबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे बार बार चेंज करने की परेशानी से निजात मिल जाता है. आजीविका द्वारा बनाए गए मास्क की कीमत 10 रूपए और सेनिटाइजर और हैंडवाश 50-50 रूपए में दिए जा रहे हैं. इन्हीं हैंडवॉश और सेनिटाइजर की कीमत मार्केट में 100 रूपए से कम नहीं है.

'मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन'

बता दें कि ऐसे में बीते 1 महीने से लॉक डाउन होने के कारण लोगों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. जिसमें आजीविका मिशन द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक आजीविका के समूह बनाए गए हैं, इन समूहों के द्वारा आजीविका की सामग्री को शहर से आधी कीमत में दिया जा रहा है.

'मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details