मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच हो गई शादी...ना बाजा ना बारात, मास्क लगाकर थामा एक दूजे का हाथ - Marriage between lockdown in Sheopur

लॉकडाउन के बीच श्योपुर के एक जैन परिवार ने अपने बेटे मनीष की शादी ग्वालियर की मुस्कान से बड़े ही शांत तरीके से परिवार के ही 4 लोगों के बीच कराई.

Marriage between lockdowns
लॉकडाउन के बीच शादी

By

Published : Apr 5, 2020, 7:53 PM IST

श्योपुर। लॉकडाउन में जिंदगी की रफ़्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन थमी नहीं है. इसका एक उदाहरण देखने को मिला श्योपुर के एक जैन परिवार में जहां श्योपुर के रहने वाले मनीष और ग्वालियर की मुस्कान की शादी बड़े ही शांत तरीके से परिवार के ही 4 लोगों के बीच हुई. वर-बधू ने देश के हालात को देखते हुए अपने सपनों को किनारे रख बिन बैंड बाजा बारात के ही एक-दूसरे का हाथ थामा और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया.

लॉकडाउन के बीच शादी

जैन परिवार ने इस शादी समारोह में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा और शादी के समारोह में पूरी सतर्कता बरती. लोगों को संक्रमण फैलने का डर था इसीलिए परिवार के भी सभी सदस्य शादी में नहीं पहुंचे. मेहमानों में दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता और पंडित जी ही मौजूद रहे, जिन्होंने हाथों की सफाई के लिए सेनिटाइजर का इंतजाम भी किया.

मास्क लगा कर थामा एक दूजे का हाथ

4 अप्रैल को शादी के लिए शुभ मुहूर्त निकाला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई. फिर भी परिवार ने शादी को आगे बढ़ाने की बजाय मुहूर्त में ही कराना का फैसला लिया. बिना मेहमानों के 4 लोगों के बीच पंडित ने शादी संपन्न कराई और विदाई के बाद बिना गाजे-बाजे के दुल्हन दूल्हे के घर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details