श्योपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौ कैबिनेट का गठन कर दिया है, एक ओर गायों की रक्षा के लिए गौ-कैबिनेट का गठन किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश के श्योपुर जिले की गौशालाओं के हालात बद से बदतर हैं. जिले में संचालित हो रही नागेश्वर गौशाला का जब ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, तो वहां के हालात चौकाने वाले थे.
'30 गायों की हुई मौत'
जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर नागदा ग्राम पंचायत में बनी नागेश्वर गौशाला में मौजूदा समय में 65 गाय रह रही हैं. जबकि गौशाला की क्षमता 100 गाय की है. हालांकि इस साल गायों की मौत की बात की जाए तो तकरीबन 30 गायों की मौत हो चुकी है. जबकि 5 गौवंश की हालत गंभीर बनी हुए हैं. गौशाला में 2 डॉक्टर पदस्थ हैं लेकिन फिर भी सही तरीके प्रकार से गायों को उपचार नहीं मिल पा रहा है.
गायों के नाम पर हो रही राजनीति
गायों के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर राजनेताओं के द्वारा कई दावे और वादे किए जाते हैं, लेकिन अभी तक जिस तरीके से गायों की हालत देखी जा रही है, तो सुविधाओं के अभाव के कारण कई गाय दम तोड़ चुकी है, लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार को गौ-कैबिनेट बनाकर गायों की सुरक्षा एवं गौशालाओं की स्थिति सुधारने की बात कर रही है. लिहाजा इसका अंदाजा तो आने वाले वक्त ही लगाया जा सकेगा.