मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी और नाबालिग लड़की को पुलिसकर्मियों ने पीटा, वीडियो वायरल - प्रेमी युवक

श्योपुर में प्रेमी युवक और उसके साथ पकड़ी गई नाबालिग की मानपुर थाने में पदस्थ एसआइ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सामने मारपीट कर दी.

Loving couple beaten up by policemen
प्रेमी और नाबालिग किशोरी को पुलिसकर्मियों ने पीटा

By

Published : Nov 26, 2020, 10:31 PM IST

श्योपुर।प्रेमी युवक और उसके साथ पकड़ी गई नाबालिग लड़की से मानपुर थाने में पदस्थ एसआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सामने मारपीट कर दी. मामला आठ दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा युवक और नाबालिग किशोरी की मारपीट किए जाने का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआई माधवी मामले को पुराना बताकर सफाई दे रही हैं और मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं.

प्रेमी और नाबालिग किशोरी को पुलिसकर्मियों ने पीटा

गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में श्योपुर निवासी युवक मुकेश बाथम और एक नाबालिग किशोरी को मानपुर थाना इलाके के हीरापुरा गांव के पास सड़क किनारे रोककर बिठा रहा है. इसी दौरान मानपुर थाने में पदस्थ महिला एसआइ माधवी सिंह और उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते हैं, जो पहले युवक को पकड़कर पीटते हैं. इसके बाद एसआइ माधवी नाबालिग किशोरी के बाल पकड़कर उसे तमाचे पर तमाचे जड़ने लग जाती हैं. इसके बाद मारपीट का सिलसिला तब-तक चलता रहता है. जब तक युवक और नाबालिग किशोरी को पुलिस अपनी गाड़ी में नहीं बिठा लेती. यह वीडियो भले ही पुराना बताया जा रहा है लेकिन, जिस तरह से पुलिस नाबालिग बच्ची और आरोपी युवक को खुलेआम पीट रही है. उसे लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खडे़ होने लगे हैं.

इस मामले में एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि, इस सबंध में उन्हें अभी जानकारी मिली है. जांच करवाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details