मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डियों ने राजस्थान की सीमा से श्योपुर में किया प्रवेश, किसान परेशान

श्योपुर जिले में गुरुवार को टिड्डियों ने राजस्थान की सीमा से प्रवेश किया है. इस दौरान टिड्डियों के दल ने आधा दर्जन से अधिक गांव के खेतों में आतंक मचाया. टिड्डियों ने खेतों में खड़ी धान की पौध और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. पढ़िए पूरी खबर...

Locusts enter Sheopur from Rajasthan border
टिड्डियों ने राजस्थान की सीमा से श्योपुर किया प्रवेश

By

Published : Jun 19, 2020, 2:58 AM IST

श्योपुर। जिले में गुरुवार को टिड्डियों का हमला हुआ. इन टिड्डियों ने राजस्थान की सीमा से जिले में प्रवेश किया है. इस दौरान उन्होंने जिले के आधा दर्जन से अधिक गांव के खेतों में आतंक मचाया है. टिड्डियों ने खेतों में खड़ी धान की पौध और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है. किसानों ने टिड्डी दल को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस दौरान वे थाली और ढोलक बजाकर शोर कर रहे हैं, जिससे टिड्डी दल से फसल को बचाया जा सके.

टिड्डी दल बड़ौदा तहसील के कुहनजापुर से होते हुए जिले के रापेड़, लोहार, पांडुडोला, हिरनीखेड़ा, गोरश, सलमान्या और भसुंदर क्षेत्रों में देखा गया. जिससे किसान अभी पशुओं को लेकर खासे चिंतित है, लेकिन जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अफसरों के द्वारा टीड्डी दल को भगाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं हैं.

कृषि अधिकारी पी गुजरे का कहना है कि हमारे द्वारा एक टीम गठित की गई है. वह टिड्डी दल पर निरंतर काम कर रही है. हालांकि टिड्डी दल को लेकर जैसी ही जानकारी मिलती है तो रात के समय दवा का छिड़काव भी किया जाता है. जिससे टिड्डी दल को खत्म किया जा सके. दिन में टिड्डी दल पर किसी भी प्रकार से रोक नहीं लगाई जा सकती है, क्योंकि जिस ओर हवा जाती है, उसी ओर टिड्डी दल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details