मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डी दल ने मचाया आतंक, देखते ही देखते चट कर गए फसलें - locust party attack

श्योपुर में गुरूवार को बड़ी संख्या में पहुंचे टिड्डी दल ने विजयपुर में बड़ा नुकसान किया, किसानों की फसलों के साथ ही छायादार पेड़ और ग्रामीणों के घरों के बाहर लगे पेड़-पौधे को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

locust party attacked
टिड्डी दल का आतंक

By

Published : May 22, 2020, 12:24 PM IST

Updated : May 22, 2020, 1:04 PM IST

श्योपुर। पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल अब मध्यप्रदेश के श्योपुर में आतंक मचा रहा है, पिछले 2 दिनों से जिले के किसानों को टिड्डियों के आने का डर सता रहा था, लेकिन गुरुवार को टिड्डी दल ने विजयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हमला बोल कर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

टिड्डी दल का आतंक

गुरूवार को बड़ी संख्या में पहुंचे टिड्डी दल ने विजयपुर में फसलों पर हमला बोल दिया और ग्रामीणों की फसलों, छायादार पेड़-पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया. विजयपुर के विभिन्न इलाकों में टिड्डी दल के झुंड देखे गए और लोग थाली बजाकर, पटाखे फोड़कर और धुआं करके टिड्डी दल को भगाने का जतन करते नजर आए.

हालांकि, टिड्डी दल पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं किया जा सका और बड़ी मात्रा में पहुंचे टिड्डी दल ने ग्रामीणों की वनस्पति सहित छायादार नीम, पीपल जैसे बड़े पेड़ों सहित घरों के बाहर लगे पौधों को नुकसान पहुंचाया. विजयपुर के कई इलाकों में टिड्डी दल का झुंड बादलों की तरह मंडराता नजर आया.

Last Updated : May 22, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details