मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की तैयारी, किराना-दूध की होगी होम डिलीवरी - ऑनलाइन शॉपिंग

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्योपुर कलेक्टर ने जिले और विजयनगर कस्बे में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं.

lock-down-in-sheopur-will-extend-till-30-april
30 अप्रैल तक बढ़ा श्योपुर में लॉकडाउन

By

Published : Apr 12, 2020, 9:02 PM IST

श्योपुर। लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के लिए अब तीन दिन बचे हैं. देशव्यापी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर केंद्र सरकार ने कोई घोषण नहीं की हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए श्योपुर में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है.

सिर्फ चयनित की गई किराना दुकानें ही खुलेंगी लेकिन इनमें खरीदी करने जाने की परमिशन लोगों को नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही कॉल कर इन दुकानों पर ऑर्डर देने पर राशन-दूध घर पर ही कैश ऑन डिलीवरी कर दी जाएगी. वहीं सब्जी के ठेले प्रत्येक वॉर्ड में लगाए जायेंगे. दूध विक्रेता घर जाकर दूध देंगे. यह सख्ती जिले में कोरोना महामारी की एंट्री के बाद संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए की जा रही है .

वहीं जिले के विजयपुर कस्बे के लिए एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने ऐसे आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें 30 अप्रैल तक राशन, किराना व दूध की सप्लाई घरों पर ही होगी. विजयपुर में 10 किराना व्यापारियों को जिम्मा दिया गया है और इन सभी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. वहीं नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. नोडल अधिकारियों के फोन नंबर पर भी लोग जरूरत का सामान नोट करा सकते हैं.

किराना व्यापारियों को 24 घंटे के भीतर सामान पहुंचाने की जिम्मदारी दी गई है. होम डिलीवरी के लिए दोपहर 12 से 6 बजे तक का समय तय किया गया है. इन व्यापारियों की दुकानें दिन में भी खुली रहेंगी, लेकिन दुकानों पर कोई भी सामान खरीदने नहीं जा सकता. इसी तरह ठेलों पर सब्जी भी कॉलोनी-मोहल्लों में भेजी जाएगी. सब्जी मंडी नहीं खुलेंगी. वहीं किराने दुकानदारों अपनी दुकान के सामने टेंट लगाकर सामान पैक कर रहे हैं जिससे कोई भी व्यक्ति दुकान के अंदर ना आए.

दुकान का नाम कॉन्टेक्ट नं
मंगो किराना भरत गर्ग- 7566922435
जगदंबा किराना भरत मंगल -8120461313
नरेश किराना दिलीप राठौर- 9977619970
महेश किराना

महेश राठौर-8517825290

तुलाराम किराना अशोक कुमार-9926259349 रतनलाल बाबूलाल किराना

घनश्याम मंगल- 9977836518

भोजराज किराना भोजराज गर्ग-9285345347 महावीर किराना महावीर गोयल- 9993046782 अनिल किराना

अनिल गर्ग- 9752280735

वहीं कोई दुकानदार ऑर्डर नहीं लेता या सामान घर नहीं भेजता तो 9752869694 पर कॉल करके भी किराना सामान मंगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details