मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रैन बसेरे का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण - Sheopur

श्योपुर में रैन बसेरे का कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

Collector Rakesh Kumar Srivastava
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव

By

Published : Dec 30, 2020, 12:09 PM IST

श्योपुर। जिले में मंगलवार देर रात कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर में नगर पालिका द्वारा संचालित हो रहे बस स्टैंड पर बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां रैन बसेरे में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली.

कलेक्टर ने किया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

देर रात संयुक्त कलेक्टर के साथ कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने करीब रात 11 बजे रैन बसेरे का निरीक्षण किया और यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. कमरों में बिछे पलंगों पर गद्दे, चादर एवं कम्बल भी स्वच्छ मिले. साथ ही साफ-सफाई भी बेहतर मिली.

कलेक्टर श्रीवास्तव ने नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल को फोन कर टॉयलेट साफ कराने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने रैन बसेरे में रुके लोगों से सोने का कारण पूछा. उन्होंने बताया कि वह बाहर गांव से आए हैं और मजदूरी करने के बाद यहीं रुके हैं.

कलेक्टर ने औचक निरीक्षण करने के बाद कहा कि नगर पालिका द्वारा संचिलित रैन बसेरे का उन्होंने निरीक्षण किया. जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं. लोग सर्दी से बचने के लिए यहां रह रहे हैं. और उन्हें हर सुविधा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details