मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराया न देने पर महिला से मारपीट, वन स्टॉप सेंटर में रहने को मजबूर मजदूर परिवार - लॉकडाउन में बेरोजगार

श्योपुर में किराया नहीं दे पाने की वजह से मकान मालिक ने एक किराएदार से मारपीट की है. किराएदार महिला का सामान बाहर फेंक दिया गया और उसके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. बता दें कि महिला का पति मजदूर है और लॉकडाउन में बेरोजगार होने के चलते वह किराया नहीं दे पाया था.

Woman assaulted
महिला से मारपीट

By

Published : Jul 23, 2020, 8:49 PM IST

श्योपुर। बड़ा इमामबाड़ा में किराएदार से बदसलूकी का मामला सामने आया है. लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूर रे परिवार को मकान का किराया नहीं चुकाने की वजह से मकान मालिक मारपीट और बदसलूकी करके उनका सामान घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है. मामला शहर के बड़ा इमामबाड़े का है, जहां महिला जाल शेख अपने पति के साथ सना कुरैशी के मकान में कई महीनों से रह रही थी.

महिला से मारपीट

महिला का पति मजदूरी करता है, जो लॉकडाउन शुरू होने के बाद बेरोजगार हो गया था, ऐसी हालत में महिला को परिवार का गुजारा करने में भी भारी परेशानियां आ रही हैं, जिसके चलते वह पिछले दो माह का किराया मकान मालिक को नहीं दे सकी. महिला ने मकान मालिक को आश्वासन भी दिया कि जैसे ही उसके पास रुपए आएंगे वह किराया चुका देगा, लेकिन मकान मालिक ने उनकी एक न सुनीं.

मकान मालिक और उसके बेटे ने महिला से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया. पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की, लेकिन मकान मालिक पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. अब पीड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर में रह रही है. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details