मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kuno Palpur Sanctuary: सितंबर माह में कूनो पालपुर अभ्यारण में आएंगे चीते, पीएम मोदी कर सकते हैं योजना का शुभारंभ - पीएम मोदी कर सकते हैं कूनो योजना का शुभारंभ

मध्य प्रदेश में इसी माह कूनो पालपुर अभ्यारण में अफ्रीका और नामीबिया से चीते लाए जाएंगे. इस परियोजना में 20 चीते लाए जाएंगे, जिसको लेकर लंबे समय से कार्य प्रगति पर है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कूनो में चीते लाए जा सकते हैं, इसकी जानाकारी आज श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. (Kuno Palpur Sanctuary)

central minister narendra singh tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Sep 5, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:42 PM IST

श्योपुर। राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में सितंबर महीने में चीते लाए जाएंगे. चीतों की इस परियोजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराए जाने की तैयारी है. चर्चा है कि, आगामी 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन के अवसर पर कूनो में चीते लाए जा सकते हैं. इसकी पुष्टि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है. अफ्रीका और नामीबिया से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभ्यारण में 20 चीते लाए जाने की परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा है. (kuno wildlife sanctuary)

कूनो पालपुर अभ्यारण में आएंगे चीते

पीएम मोदी कर सकते हैं योजना का शुभारंभ: कूनो पालपुर अभ्यारण में चीतों के लिए विशेष बाड़ा बनकर तैयार हो गया है. इस बाड़े में पिछले दिनों तीन तेंदुए घुस गए थे, हाथियों की मदद से दो तेंदुआ को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी एक तेंदुआ बाड़े में ही घुसा हुआ है. जिसे निकालने की तैयारी कूनो प्रबंधन के द्वारा लगातार की जा रही है. चीते हवाई मार्ग से आने की संभावना है, जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के आने की भी प्रबल संभावना है. जिले देखते हुए कूनो में 5 हेलीपैड तेजी के साथ बनाए जा रहे हैं. (pm modi launch Kuno Palpur scheme)

सितंबर में लाए जाएंगे चीते: चीतों को लाने के लिए सभी तैयारियां भी लगभग पूरी की जा चुकी हैं. सोमवार को श्योपुर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि, 'चीते इसी महीने कूनो में लाए जाएंगे, कोशिश की जा रही है कि, इस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराया जाए'. केंद्रीय कृषि मंत्री के इस बयान के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि, सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाला चीता इसी महीने कूनो में कदम रखेगा. (Kuno Palpur Sanctuary)

पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम का शुभारंभ: श्योपुर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गोरस गांव पहुंचकर पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम का शुभारंभ और शिलपुरी में दूध चिलर प्लांट का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने पशुपालकों के दूध को अच्छे दामों पर बेचे जाने की योजना भी शुरू कराई है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने गौरस इलाके के पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि, गिर नस्ल की गाय सर्वश्रेष्ठ हैं, इसका दूध ही नहीं बल्कि हर पदार्थ अमृत के समान है. इस गौरस इलाके में ढाई लाख से ज्यादा इस नस्ल की गाय हैं. फिर भी पशुपालकों को दूध के अच्छे दाम नहीं मिल पाते.

Kuno Palpur Sanctuary अफ्रीकी चीतों के लिए बनाए बाड़े में तेंदुओं का कब्जा, खाली करने के लिए हाथी मंगाए

अच्छी किस्म की घास लगाने का काम होगा शुरु: केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से मालन कंपनी शुरू की गई है. यह कंपनी गांव-गांव पहुंचकर पशुपालकों से गिर नस्ल की गाय का दूध खरीदेगी. पशु पालकों को उनके दूध के अच्छे दाम मिलेंगे, शिलपुरी गांव के पास दूध का चिल्लर प्लांट भी लगाया जाएगा. ताकि, पशुपालकों का दूध खराब न हो, इसके अलावा वन विभाग और राजस्व की सरकारी जमीन पर अच्छी किस्म की घास लगाने का काम भी शुरू कराया जाएगा. इससे गाय अच्छी घास खाकर और ज्यादा मात्रा में दूध देगी. इससे पशुपालकों को ज्यादा लाभ होगा, गायों की नस्ल नहीं बिगड़े इसके लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री भरत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 5, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details