मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 7, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:14 PM IST

ETV Bharat / state

Cheetahs First Hunt बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर चीतों ने किया पहला शिकार, चीतल को बनाया आहार, पार्क प्रबंधन खुश

वन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो अफ्रीकी चीतों ने अपना पहला शिकार किया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि चीतों के अपने नैचुरल व्यवहार और बर्ताव को देखते हुए पार्क प्रबंधन की सभी चिताएं दूर हो गई हैं. Kuno Namibian cheetahs, Cheetahs First Hunt, Kuno National Park

Cheetahs First Hunt
चीतों ने किया चीतल का शिकार

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटों के भीतर ही चीतों ने अपना पहला शिकार किया. वन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो अफ्रीकी चीतों ने अपना पहला शिकार किया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि चीतों के अपने नैचुरल व्यवहार और बर्ताव को देखते हुए पार्क प्रबंधन की सभी चिताएं दूर हो गई हैं.

चीतों ने किया चीतल का शिकार

रविवार को किया चीतल का शिकार:मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) उत्तर कुमार शर्मा ने पीटीआई को बताया कि चीतों ने रविवार-सोमवार तड़के एक चीतल का शिकार किया.उन्होंने बताया कि वन निगरानी दल को सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिली. शर्मा ने बताया कि ‘‘चीता दो घंटे के अंदर अपने शिकार को खा जाता है. शिकार किए गए चीतल के अवशेषों से वनकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली कि उसका शिकार चीतों ने किया है. बाद में कैमरा रिकॉर्डिंग से भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही चीतों ने अपना पहला शिकार किया.

Kuno National Park: तेंदुओं की बड़ी संख्या नामीबियाई चीतों के लिए चिंता का विषय? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

चरणबद्ध तरीके से छोड़े जाएंगे बाकी चीते:सीसीएफ उत्तमशर्मा ने बताया किदो चीतों को शनिवार को 98 हेक्टेयर में फैले बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. बाकी छह और चीतों को चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत में चीतों को पुन: बसाने की परियोजना के तहत 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया था, जिनमें से दो चीतों को शनिवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। इन्हीं दो चीतों ने यहां पहली बार शिकार किया.चीतों के सफलतापूर्वक अपना पहला शिकार करने से पार्क प्रबंधन की चिंताएं दूर हो गई हैं.

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details