श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटों के भीतर ही चीतों ने अपना पहला शिकार किया. वन विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो अफ्रीकी चीतों ने अपना पहला शिकार किया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि चीतों के अपने नैचुरल व्यवहार और बर्ताव को देखते हुए पार्क प्रबंधन की सभी चिताएं दूर हो गई हैं.
रविवार को किया चीतल का शिकार:मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) उत्तर कुमार शर्मा ने पीटीआई को बताया कि चीतों ने रविवार-सोमवार तड़के एक चीतल का शिकार किया.उन्होंने बताया कि वन निगरानी दल को सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिली. शर्मा ने बताया कि ‘‘चीता दो घंटे के अंदर अपने शिकार को खा जाता है. शिकार किए गए चीतल के अवशेषों से वनकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली कि उसका शिकार चीतों ने किया है. बाद में कैमरा रिकॉर्डिंग से भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर ही चीतों ने अपना पहला शिकार किया.