श्योपुर। बीते 2 अप्रैल को नामीबियाई नर चीता ओवान कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के बैराड़ इलाके में घूम रहा था. वन विभाग की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही थी. आखिरकार वह शिवपुरी जिले के डाबर पुरा गांव के पास खेतों में दिखा तो वन विभाग की टीम ने बिना देर किए उसे घेरा और इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया. इसके बाद उसका प्राइमरी ट्रीटमेंट किया. उसे पिंजरे में डालकर एक वाहन के माध्यम से कूनो नेशनल पार्क लाया गया. चीते को डाबरपुरा गांव निवासी मोहन यादव के खेत से रेस्क्यू किया गया. अभी मादा चीता आशा भी जंगल में मौजूद है.
5 दिन से घूम रहा था रिहायशी इलाके में :बता दें कि 2 अप्रैल की सुबह कूनो नेशनल पार्क से निकलकर ओबान चीता रिहायशी इलाके में घूम रहा था. इसके बाद वह विजयपुर के झाड़ और बड़ौदा गांव के इलाके में पहुंच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं वर्ल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. वहां ओवन एक किसान के खेत पर लेटा हुआ था. वर्ल्ड लाइफ की टीम व वन विभाग की टीम ने ओबान चीते को देखने के बाद कूनो नेशनल पार्क की ओर ले जाने का प्रयास किया और प्रयास असफल रहा फिर ओबान चीता अपनी मर्जी से कूनो नेशनल पार्क में रविवार को पहुंचा. दूसरे दिन ओबान चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर कुंवारी नदी में पानी पीता हुआ नजर आया.