मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: कोतवाली पुलिस ने चार बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल जब्त - 11 मोटरसाइकिल जब्त

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 बाइक जब्त की गई हैं. मामले में मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पढ़िए पूरी खबर..

vicious bike thief gang arrested
शातिर बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 9:02 PM IST

श्योपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 बाइक भी बरामद की हैं. आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जिला पुलिस द्वारा की जा रही है. मामले का खुलासा एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने प्रेस वार्ता बुलाकर किया है.

गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रेमलाल कुर्वे द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की 11 बाइकों के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी.

जब्त की गई बाइकों की कीमत पुलिस अधिकारी 5 लाख बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन शातिर चोरों ने जिले भर में अलग-अलग स्थानों से बाइकों को उड़ाया था, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लंबे समय से कर रही थी.

पुलिस का कहना है कि जिले भर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक चोरी की पकड़ी गई थी. इस दौरान आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान चार अन्य आरोपियों के नाम भी बताए गए. साथ ही 10 बाइक और भी जब्त की गईं.

पुलिस के अनुसार गिरोह का मुख्य आरोपी सोनू अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद और भी बाइकों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details