श्योपुर। जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसे लेकर शहर वासियों की नींद उड़ गई है, हालांकि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के द्वारा चोरी की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है. गठित टीम ने चैकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से चोरी की 7 बाइकें भी बरामद की है. गिरोह का मास्टर माइंड अभी फरार जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार - श्योपुर कोतवाली पुलिस
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 7 बाइकें भी बरामद की गई हैं.
![चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार Accused bike thief](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10605454-1001-10605454-1613171538500.jpg)
दरअसल, कई दिनों से शहर के आसपास के इलाकों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ था, जो आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी संपत उपाध्याय ने एसडीओपी रामतिलक मालवीय एवं कोतवाली टीआई रमेश पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने मुखबिर के माध्यम से शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की. इस दौरान तीन बाइक चोरों को कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की सात बाइकें भी जब्त की है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.