मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमें तो ठग लिया ! किसानों की पीड़ा - kisan reaction budget 2021 sheopur

'मैडम' वित्त मंत्री ने बजट 2021 को किसानों की दशा और दिशा बदलने वाला बजट बताया है. लेकिन किसान कहते हैं कि ये उद्योगपतियों का बजट है.

farmers reactions
किसानों को क्या मिला

By

Published : Feb 1, 2021, 3:18 PM IST

श्योपुर । मोदी सरकार ने दावा किया है कि बजट 2021 किसानों को समर्पित बजट है. सरकार का दावा है कि गेहूं के लिए किसानों को 75 हजार करोड़ और दालों के लिए 10 हजार 503 करोड़ का भुगतान किया गया है. धान की राशि 1 लाख 72 हजार 752 करोड़ होने का अनुमान है . किसानों को ये बजट कितना रास आया, इस पर ईटीवी भारत ने किसानों से ही बात की.

फिर ठगे गए किसान ?
किसानों पर हालांकि सरकार ने बजट 2021 में कोई नया भार नहीं डाला है. किसानों की मांग थी कि कृषि यंत्रों की खरीदी में छूट दी जाए. ऐसा कोई प्रस्ताव बजट में नहीं आया. बजट से प्रदेश के किसान बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. किसानों का मानना है कि बजट बड़े उद्योगपतियों को फायदा देगा, किसानों को नहीं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details