हमें तो ठग लिया ! किसानों की पीड़ा - kisan reaction budget 2021 sheopur
'मैडम' वित्त मंत्री ने बजट 2021 को किसानों की दशा और दिशा बदलने वाला बजट बताया है. लेकिन किसान कहते हैं कि ये उद्योगपतियों का बजट है.
किसानों को क्या मिला
श्योपुर । मोदी सरकार ने दावा किया है कि बजट 2021 किसानों को समर्पित बजट है. सरकार का दावा है कि गेहूं के लिए किसानों को 75 हजार करोड़ और दालों के लिए 10 हजार 503 करोड़ का भुगतान किया गया है. धान की राशि 1 लाख 72 हजार 752 करोड़ होने का अनुमान है . किसानों को ये बजट कितना रास आया, इस पर ईटीवी भारत ने किसानों से ही बात की.