श्योपुर।कांग्रेसी विधायक बाबूलाल चंदेल के भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह और अरुण यादव सोमवार को हेलीकोफ्टर द्वारा श्योपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में आयोजित मंच से कमल नाथ बोले कि आप सभी का भविष्य खतरे में है. प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोषणाओं की राजनीति कर रही है, जिससे हर वर्ग परेशान है. (kamalnath in sheopur)
एमपी में हो रहा भ्रष्टाचारः इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आप सभी को भाजपा की राजनीति को समझने की जरूरत है. आप कमल नाथ का और कांग्रेस का साथ भले ही मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ तो दो. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमल नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है. मध्यप्रदेश में भाजपा से हर वर्ग परेशान है. (kamalnath slam on bjp in sheopur)