मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में शामिल होने श्योपुर पहुंचे कमलनाथ, कहा- भाजपा की राजनीति को समझो - श्योपुर पहुंचे कमलनाथ

श्योपुर में पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. आप सभी को भाजपा की राजनीति को समझने की जरूरत है. आप कमल नाथ का और कांग्रेस का साथ भले ही मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ तो दो.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Apr 11, 2022, 10:35 PM IST

श्योपुर।कांग्रेसी विधायक बाबूलाल चंदेल के भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह और अरुण यादव सोमवार को हेलीकोफ्टर द्वारा श्योपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में आयोजित मंच से कमल नाथ बोले कि आप सभी का भविष्य खतरे में है. प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोषणाओं की राजनीति कर रही है, जिससे हर वर्ग परेशान है. (kamalnath in sheopur)

कमलनाथ का भाजपा पर हमला

एमपी में हो रहा भ्रष्टाचारः इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आप सभी को भाजपा की राजनीति को समझने की जरूरत है. आप कमल नाथ का और कांग्रेस का साथ भले ही मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ तो दो. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमल नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई है. मध्यप्रदेश में भाजपा से हर वर्ग परेशान है. (kamalnath slam on bjp in sheopur)

जल अभिषेक योजना: जहां से हुई शुरुआत वहीं नहीं है पानी, हर घर कैसे नल से पहुंचेगा जल?

कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी फेल रही है. घोषणाओं से रोजगार नहीं मिलता है. घोषणाओं की राजनीति से प्रदेश की जनता बेहद परेशान है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए उन्होंने कहा कि कमलनाथ से ही बात करिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details