श्योपुर। जबलपुर में पुलिस पिटाई के बाद एक किसान की मौत हो गई थी, जबकि रविवार को एक बार फिर श्योपुर में किसानों पर अधिकारी ने बेरहमी से लाठी बरसाई, जिसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो केंद्र में गेहूं की फसल बेचने किसान पहुंच रहे हैं. बीते तीन दिनों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर लाइन में खड़े किसान सियाराम सुमन का शनिवार को जब गेहूं बेचने का नम्बर आया. तब वहां फसल तुलवाने लगा तभी सायलो केंद्र के कर्मचारियों ने उसका गेहूं रिजेक्ट कर दिया. किसान ने अपना गेहूं अच्छा होने की बात कही. जिसका वहां मौजूद किसानों ने भी समर्थन किया. जिसके बाद किसान और कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया.
इस दौरान बड़ौदा प्रभारी तहसीलदार शिवराज मीणा वहां पहुंचे और बिना बात किए किसानों पर लाठियां बरसाना शुरु कर दिए, इसके बाद दूसरे किसानों ने तहसीलदार का विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने तहसीलदार को हटाने की मांग की है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना का विरोध जताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है.