मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र में तहसीलदार ने किसानों पर बरसाए डंडे, कमलनाथ ने जताया विरोध - श्योपुर खरीदी केंद्र

श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो केंद्र में गेहूं की फसल बेचने पहुंचे किसान की प्रभारी तहसीलदार शिवराज मीणा ने लाठियों से पिटाई कर दी.

kamal-nath-has-protested-against-the-incident-of-beating-farmers-in-sheopur
किसानों पर बरसाए डंडे

By

Published : Apr 26, 2020, 7:36 PM IST

श्योपुर। जबलपुर में पुलिस पिटाई के बाद एक किसान की मौत हो गई थी, जबकि रविवार को एक बार फिर श्योपुर में किसानों पर अधिकारी ने बेरहमी से लाठी बरसाई, जिसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो केंद्र में गेहूं की फसल बेचने किसान पहुंच रहे हैं. बीते तीन दिनों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर लाइन में खड़े किसान सियाराम सुमन का शनिवार को जब गेहूं बेचने का नम्बर आया. तब वहां फसल तुलवाने लगा तभी सायलो केंद्र के कर्मचारियों ने उसका गेहूं रिजेक्ट कर दिया. किसान ने अपना गेहूं अच्छा होने की बात कही. जिसका वहां मौजूद किसानों ने भी समर्थन किया. जिसके बाद किसान और कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया.

इस दौरान बड़ौदा प्रभारी तहसीलदार शिवराज मीणा वहां पहुंचे और बिना बात किए किसानों पर लाठियां बरसाना शुरु कर दिए, इसके बाद दूसरे किसानों ने तहसीलदार का विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने तहसीलदार को हटाने की मांग की है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना का विरोध जताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है.

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- शिवराज आपकी एक माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानों का दमन शुरु हो गया है. पूर्व में अपना हक मांग रहे निर्दोष किसानों के सीने पर किस प्रकार गोलियां दागी गयी थी, उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानों में बंद किया गया, उनका किस प्रकार दमन किया गया था, ये पूरे प्रदेश ने देखा है.

दूसरे ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा- इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के एक माह में ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है. पूर्व में जबलपुर में एक किसान की पुलिस पिटाई से हुई मौत की घटना और अब श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो गेहूं खरीदी केन्द्र पर अन्नदाता किसानों पर अधिकारियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज व दमन की घटना.

तीसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा- कांग्रेस किसान भाइयों का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी व सड़क से सदन तक इसके विरोध में लड़ाई लड़ेगी. श्योपुर घटना के दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, घायल किसान का समुचित इलाज सरकार कराए, खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था तत्काल दूर की जाए, कांग्रेस आपसे ये मांग करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details