श्योपुर(sheopur)।शनिवार को प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने हेलीकॉफ्टर से बाढ़ प्रभावित श्योपुर जिले का दौरे किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉफ्टर से बाढ़ प्रभावित 40-45 गांवों के हालात देखे.पूर्व सीएम ने कहा कि, यह राजनीति करने का समय नहीं है. बाढ़ ने सबकुछ तबाह कर दिया है और जो लोग बेघर हुए हैं.कांग्रेस उन बाढ़ प्रभावित सभी लोगों की मदद कर रही है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने श्योपुर पहुंचे कमलनाथ
एमपी में ग्वालियर चंबल अंचल आई बाढ़ से हुई तबाही के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पूर्व सीएम कमलनाथ श्योपुर पहुंचे.क्षेत्रों का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है.उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि, मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद सरकार गहरी नींद में सोती रही इससे यह तबाही हुई है.
हेलीकॉफ्टर से बाढ़ प्रभावित श्योपुर जिले का दौरा शिवराज को बताया घोषणावीर
सीएम शिवराजसिंह चौहान को घोषणावीर बताकर कहा कि, हम मुआवजा देंगे ऐसा कहने से काम नहीं चलेगा, यह बहुत आसान है.कांग्रेस की मांग है कि, बेघर हुए लोगों को घर कब तक मिलेगा, जिन किसानों की फसलें चौपट हुई हैं.उन्हें कब तक मुआवजा मिलेगा और कितना मिलेगा.सरकार यह पहले ही स्पष्ट करे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, श्योपुर के कांग्रेस विघायक बाबू लाल जंडेल, जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे.
पीड़ितो से बात करते कमलनाथ MP में बाढ़, कलेक्टर-SP पर गिरी गाज ! बेकाबू हालात को नहीं संभाल पाने की सजा, केन्द्रीय मंत्री तोमर की गाड़ी पर लोगों ने फेंका था कीचड़
श्योपुर में बाढ़ से बिगड़ते हालात
श्योपुर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां प्रशासन भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में यहां राहत कार्यों में प्रभावी कदम न उठाए जाने को लेकर राज्य सरकार ने श्योपुर कलेक्टर को हटा दिया है. उनके स्थान पर ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को कलेक्टर बनाया गया है.
राहत कार्य में तेजी ना दिखाना पड़ा भारी
बता दें कि ग्वालियर चंबल इलाके में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बाढ़ की वजह से कई लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं, तो कई लोगों खाने के लिए मोहताज हैं. बाढ़ का पानी कम होते ही प्रभावित सभी 7 जिलों में राहत कार्यों में तेजी से काम किया जा रहा है.