मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री के भतीजे ने CEO को धमकाया, कर्मचारियों ने खोला मोर्चा - strike in sheopur

श्योपुर के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव ने जनपद पंचायत सीईओ को धमकी दी थी, जिसके खिलाफ विजयपुर जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है.

कर्मचारियों ने की हड़ताल

By

Published : Nov 6, 2019, 11:51 PM IST

श्योपुर। जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव ने विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर को फोन पर धमकाने व गाली-गलौच करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.इस मामले में विजयपुर थाना पुलिस ने सीईओ के साथ अभद्रता करने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के सचिव और कर्मचारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

कर्मचारियों ने की हड़ताल
सीईओ के समर्थन में आए कर्मचारियों ने काम बंद कर कार्यालयों पर ताले जड़ हड़ताल शुरू कर दी है. बीती रात मंत्री के कथित भतीजे संजय यादव और उसके साथी अंकित मुदगल ने निर्माण का कार्य अनैतिक रूप से कराने के लिए सीईओ पर दबाव बनाते हुए काम नहीं करने पर जूते मारने की धमकी दी थी, साथ ही गाली-गलौच की थी, जिसकी शिकायत सीईओ ने विजयपुर थाने में दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details