प्रभारी मंत्री के भतीजे ने CEO को धमकाया, कर्मचारियों ने खोला मोर्चा - strike in sheopur
श्योपुर के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव ने जनपद पंचायत सीईओ को धमकी दी थी, जिसके खिलाफ विजयपुर जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है.
कर्मचारियों ने की हड़ताल
श्योपुर। जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के कथित भतीजे संजय यादव ने विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर को फोन पर धमकाने व गाली-गलौच करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.इस मामले में विजयपुर थाना पुलिस ने सीईओ के साथ अभद्रता करने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के सचिव और कर्मचारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.