श्योपुर। ढोढर थाना क्षेत्र के बलवानी गांव के पास अनियंत्रित जीप चंबल नहर में गिर गई, जिससे जीप में सवार जनपद सदस्य गीता वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति और ड्राइवर को लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
अनियंत्रित जीप चंबल नहर में गिरी, महिला जनपद सदस्य की मौत - janpad member Geeta Verma
ढोढर थाना क्षेत्र में बलवानी गांव के पास अनियंत्रित जीप चंबल नहर में गिरी, महिला जनपद सदस्य की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि मृतका के पति व ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला जनपद सदस्य की मौत
ये हादसा करीब सुबह 7 बजे हुआ. ढोढर कस्बे से महिला जनपद अपने पति सत्येंद्र वर्मा के साथ रघुनाथपुर गांव जा रही थी, बलावनी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी.
आरक्षक कल्याण सिंह कुशवाह ने बताया कि जीप अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिर गई, जिससे महिला जनपद सदस्य की मौके पर मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, साथ ही घटनास्थल का मुआयना भी किया.
Last Updated : Jan 7, 2020, 6:11 PM IST