श्योपुर। मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव और उनके साथियों द्वारा विजयपुर के जनपद सीईओ से फोन पर की गई गुंडागर्दी के विरोध में प्रदेश भर के जनपद सीईओ लामबंद हो गए हैं. सभी ने धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कामकाज बंद कर दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है.
मंत्री लाखन सिंह के भतीजे के विरोध में लामबंद हुए प्रदेश भर के जनपद CEO, गिरफ्तारी की मांग - जनपद सीईओ जोशुआ पीटर
श्योपुर में मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव द्वारा जनपद सीईओ को मोबाइल पर धमकाने के चलते जिले के अन्य जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
जनपद सीईओ जोशुआ पीटर
विजयपुर जनपद सीईओ के समर्थन में जिले के अन्य जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को ज्ञापन सौंप कर घटना पर विरोध दर्ज किया. जिला प्रशासन द्वारा सीईओ पीटर की सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड की तैनाती की है.
जनपद सीईओ के प्रदेश संगठन की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाए ना हों. वहीं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने मामले में वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.