मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

85% अधूरा छोड़ जलावर्धन योजना का काम बंद, दिसंबर में होना था पूरा

श्योपुर के विजयपुर नगर में बन रही जलावर्धन योजना का निर्माण एजेंसी ने 2 महीने से बंद कर दिया है, जबकि निर्माण एजेंसी को दिसंबर महीने में निर्माण पूरा करना है.

Jalavardhan Yojana
Jalavardhan Yojana

By

Published : Dec 5, 2019, 11:09 PM IST

श्योपुर। विजयपुर नगर में 13 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बन रही जलावर्धन योजना का निर्माण एजेंसी ने 2 महीने से बंद कर दिया है, जबकि निर्माण एजेंसी को दिसंबर महीने में निर्माण पूरा कर देना है, लेकिन समय सीमा के महज 27 दिन शेष रह गए हैं और अभी 85 फीसदी काम अधूरा है. इस वजह से निर्माण कार्य पूरा हो पाना संभव नहीं है.
अगर निर्माण कार्य की स्थिति यही रही तो इसे पूरा होने में अभी एक साल से ज्यादा समय लगेगा. जिससे लोगों को सड़क निर्माण सहित जल संकट का सामना करना पड़ेगा, जबकि नगर परिषद अधिकारियों की कार्रवाई अब तक सिर्फ नोटिसों पर सिमट कर रह गई है.

अधूरा छोड़ जलावर्धन योजना का काम बंद

कंपनी के कंसल्टेट ये बात मानते हैं कि ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही की जा रही है, लेकिन वो भी कार्रवाई करने की जगह वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कर रहे हैं. जबकि नगरीय प्रशासन विभाग ने इस ओर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की है.

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
नगर परिषद द्वारा हर महीने कंपनी को नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर ली जाती है. नगर परिषद सीएमओ संतोष शर्मा ने कंपनी को एक बार फिर नोटिस जारी कर काम पूरा कराए जाने की बात कही है.

वर्तमान में नगर में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है, जबकि दूषित पानी सप्लाई होने से लोगों को पेट संबंधी बीमारियां भी हो रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो इस साल भी गर्मी के दिनों में पानी का संकट बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details