श्योपुर। विजयपुर नगर में 13 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बन रही जलावर्धन योजना का निर्माण एजेंसी ने 2 महीने से बंद कर दिया है, जबकि निर्माण एजेंसी को दिसंबर महीने में निर्माण पूरा कर देना है, लेकिन समय सीमा के महज 27 दिन शेष रह गए हैं और अभी 85 फीसदी काम अधूरा है. इस वजह से निर्माण कार्य पूरा हो पाना संभव नहीं है.
अगर निर्माण कार्य की स्थिति यही रही तो इसे पूरा होने में अभी एक साल से ज्यादा समय लगेगा. जिससे लोगों को सड़क निर्माण सहित जल संकट का सामना करना पड़ेगा, जबकि नगर परिषद अधिकारियों की कार्रवाई अब तक सिर्फ नोटिसों पर सिमट कर रह गई है.
कंपनी के कंसल्टेट ये बात मानते हैं कि ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही की जा रही है, लेकिन वो भी कार्रवाई करने की जगह वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कर रहे हैं. जबकि नगरीय प्रशासन विभाग ने इस ओर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की है.