श्योपुर। शराब के नशे में धुत्त एक दबंग युवक ने बस स्टैंड पर उपद्रव मचाना शुरु कर दिया. इस दौरान युवक ने पत्थर मार-मारकर एक निजी यात्री बस के कई शीशे तोड़ दिए. इसके बाद बस के इंजन में माचिस की तीली लगाकर आग भी लगा दी. गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और क्लीनर ने भागकर पानी डाल-डालकर आग को तत्काल बुझा दिया. इससे बडा हादसा नहीं हो सका, लेकिन तोड़फोड़ की वजह से बस संचालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.
- समझाने पर भी नहीं माना युवक
मामला विजयपुर नगर थाना बस स्टेंड का है. जहां विजयपुर इलाके के मैदावली गांव निवासी शराबी युवक वीरसिंह रावत ने रविवार को बस स्टेंड पर मुरैना के लिए रवाना होने के लिए तैयार खड़ी निजी कंपनी की जीटी बस पर पथराव करना शुरु कर दिया. इस दौरान जो भी युवक को रोकने की कोशिश कर रहा था युवक उसी को पत्थर मार रहा था. इस वजह से सभी लोग उसे दूर से ही समझाने का प्रयास करते रहे.