मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: नौतपा में गर्मी से लोग बेजार, पारा पहुंचा 45 के पार - आवाजाही

इन दिनों चल रहे नौतपा ने जिले को गर्मी से तपा रखा है. इस भीषण के चलते दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.

नौतपा में गर्मी से लोग बेजार

By

Published : May 27, 2019, 10:50 PM IST

श्योपुर। नौतपा शुरू होते ही पूरे जिले में झुलसाती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. सुबह से सूरज की तपिश लोगों को झुलसाने लगती है, जो कि देर शाम तक बनी रहती है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.

नौतपा में गर्मी से लोग बेजार

इन दिनों चल रहे नौतपा ने जिले को गर्मी से तपा रखा है. इस भीषण के चलते दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम हो गई है. लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छांव का सहारा भी ले रहे हैं.
इतनी भीषण गर्मी में जहां घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं आवागमन के साधनों से वंचित जिले के गिरधरपुर, दुर्गापूरी, फूलदा समेत 30 गांवों के लोग इस भीषण गर्मी में नेरोगेज ट्रेन की तपती हुई छत पर बैठकर सफर करने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details