श्योपुर।जिले में कम बारिश होने के चलते ज्यादातर फसलें सूख गई हैं, ऐसे में दूसरे राज्यों से आ रही सब्जी के कारण पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दाम दो गुने हो गए हैं. कोरोना काल में लोग पहले से ही मंहगाई को लेकर परेशान है वहीं अब सब्जियों के दाम में उछाल से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है.
बता दें कि तेज धूप और कम बारिश के कारण हरी सब्जियां सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं, यही कारण है के भिंडी से लेकर आलू तक सभी सब्जियां 50 से ज्यादा रुपए किलो की रेट में बिक रही हैं. गोभी का दाम 80 रुपए किलों चल रहा है, वहीं टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जहां लोग एक किलो सब्जी लेकर जाते थे वहीं अब एक पाव सब्जी लेकर जा रहे हैं. यही कारण है कि की पहले 100 रुपए में झोला भर के सब्जी ले जाते थे, लेकिन अब वहीं 500 रुपए में सब्जी आ रही है, जिससे लोगों की जेब पर खासा असर पड़ा है.
सब्जियों के बढ़े दाम....
आलू पहले 25 रुपए किलो मिल रहा था, जो अब 40 से 60 रुपए किलो मिल रहा है, वहीं टमाटर पहले 30 अब 80 रुपए , गोभी पहले 40 अब 80 रुपए, प्याज पहले 20 अब 30 रुपए, तुरई पहले 30 अब 40 रुपए, लौकी पहले 24 अब 40 रुपए, अरबी पहले 25 अब 35 रुपए, हरी मिर्च पहले 50 अब 80 रुपए, मूली पहले 30 अब 35 रुपए , कद्दू पहले 20 अब 30 रुपए, बैंगन पहले 20 अब 40 रुपए, पत्ता गोबी पहले 45 अब 50 हो गई है.
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जिले में कम वर्षा होने के कारण दूसरे राज्यों से सब्जी आ रही है, जिसमें ट्रांसपोर्ट का भाड़ा लगता है लेबर चार्ज लगता है और कुछ सब्जियां खराब निकल जाती हैं जिसके कारण सब्जी महंगी हो गई है. वही ग्राहकों का कहना है कि पहले जिस कीमत में एक किलो सब्जी मिल जाती थी. अब एक पाव लेकर जाना पड़ता है. कोरोना के कारण कोई रोजगार मिल नहीं रहा है ऐसे में सब्जी दिनों दिन महंगी होती जा रही है जिससे जेब पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है.