श्योपुर। जलीय जीवों के संरक्षण के लिए चुनी गई चंबल नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इससे घड़ियाल, मगरमच्छ और विलुप्त प्रजाति के कछुए खत्म होने की कगार पर हैं. ये अवैध खनन खुलेआम होता है, सभी को पता है. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं. (illegal sand mining etv bharat report ground zero )लोगों का आरोप है कि माफिया को अफसरों का खुला संरक्षण मिला हुआ है.
माफिया-अफसर गठबंधन छलनी कर रहा चंबल!
श्योपुर जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है. सर्वाधिक रेत वाली चंबल नदी जलीय जीवों के लिए संरक्षित की गई नदी है. जिससे रेत-पत्थर आदि के अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध भी लगा हुआ है. नदी की निगरानी की जिम्मेदारी राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग की है. (reality check illegal sand mining chambal sheopur )जिसके लिए अलग से वनकर्मी और एसएएफ के हथियारबंद सैनिक भी सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं. लेकिन नदी के आमल्दा, बड़ौदिया बिंदी, जलालपुरा, सुंडी, दांतरदा, सामरसा, बगधिया, काऊपुरा गांवों से लगे दर्जन भर से ज्यादा घाटों से रेत माफिया खुलेआम रेत निकाल रहे हैं. समाजसेवी और जलीय जीव प्रेमियों ने कई बार इसकी शिकायत की है. लेकिन प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की.
ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत