मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत से भरे 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - श्योपुर अवैध रेत

श्योपुर जिले के विजयपुर में पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है. साथ ही एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

Illegal sand-loaded 2 tractor trolley seized
अवैध रेत से भरे 2 टैक्टर ट्रोली जब्त

By

Published : Oct 7, 2020, 4:30 AM IST

श्योपुर। जिले की विजयपुर पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उपनिरीक्षक एन. के .शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे की दिशा निर्देशन में अवैध रेत परिवहन रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को चंबल रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. वहीं आरोपी विजेंद्र सिंह रावत को गांवड़ी गांव के हार में एम्बुस लगा कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

अवैध रेत से भरे 2 टैक्टर ट्रोली जब्त

दरअसल, कुछ महीने पहले विजयपुर से 9 किलोमीटर दूर ग्राम गढ़ी में रेत माफियाओं के द्वारा विजयपुर पुलिस में पदस्थ एएसआई जादौन से हाथापाई हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे केवल जिले स्तर पर ही नही बल्कि प्रदेश स्तर पर विजयपुर पुलिस की छवि धूमिल हुई. ऐसे में पुलिस के हाइकमान संपत उपाध्याय ने रेत के अवैध उत्खनन और रेत माफियाओं के खिलाफ जिले में अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details