श्योपुर। जिले भर में लगातार रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रघुनाथपुर और वीरपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. 30 जुलाई यानि गुरुवार को राजस्व विभाग, माइनिंग सहित पुलिस और प्रशासनिक टीम ने रघुनाथपुर थाने की सीमा पर आने वाले सामंतापुरा गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए 250 ट्राली रेत को नष्ट कर दिया.
रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 250 ट्राली अवैध रेत को मिट्टी में मिलाकर किया नष्ट - श्योपुर में अवैध रेत उत्खन्न
श्योपुर जिले में लगातार रेत माफियाओं पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी के मद्देनजर कार्रवाई कर 250 ट्राली अवैध रेत का स्टाक मिट्टी में मिलाकर नष्ट कर दिया गया.
हाल ही में विजयपुर में रेत माफियाओं द्वारा एएसआई पर हमला करने का मामला भी समाने आया था. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने वीरपुर, श्यामपुर और रघुनाथपुर क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस और माइनिंग टीमें उन सभी जगहों पर छापमार कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं, जहां रेत के अवैध स्टाक है. गुरुवार दोपहर प्रशासन को सूचना मिली थी कि, सामंतापुरा गांव के बाहर अवैध रेत का स्टाक किया जा रहा है. इसके बाद खनिज अधिकारी आरपी कमलेश और इंस्पेक्टर भावना सिंगर ने पुलिस की मदद से 250 ट्राली रेत के स्टाक को जेसीबी द्वारा मौके पर ही मिट्टी में मिलाकर नष्ट कर दिया.